Thursday, 5 April 2018

SSC ने सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक होंगे आवेदन ?



जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के लिए निकाली गई वेकेन्सी की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक ही थी. यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी कारण से अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवदेन पूरा कर लें. 

पदों का विवरण: SSC ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर यह आवेदन मांगे थे. 

कुल पदों की संख्या: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड (ऑनलाइन) परीक्षा 4 से 10 जून के बीच कराई जाएगी. इस पहले पेपर में सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को एक दूसरी परीक्षा से गुजरना होगा. बताया जा रहा है कि यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2018 है. 

Tuesday, 3 April 2018

भारत बचाओ यात्रा का राहाता और शिर्डी में आगमन , जोरो शोरो से हुआ स्वागत .


03-04-2018 – सुदर्शन न्यूज के चेयरमन श्री.सुरेश चव्हानके इनकी जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिए  भारत बचाओ रथयात्रा जो की कश्मीर से कन्याकुमारी से दिल्ली तक है, उसका आज शिर्डी – राहाता में आगमन हुआ , स्थानीय लोगो ने बड़ी संख्या में भारत बचाओ रथयात्रा का समर्थन करते हुए राहाता से शिर्डी तक भगवा बाइक रॅली निकाली , रथयात्रा का स्वागत करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगो ने लगाई हाजरी और साथ ही साथ लगे देशभक्ति के नारों से माहोल गूंज उठा .
हम दो हमारे दो तो सबके दो ये है इस पूरी रथयात्रा का नारा .

Saturday, 31 March 2018

राहाता में ग्रामदेवता भगवन वीरभद्र और कानिफनाथ महाराज की शोभायात्रा संपन्न l


31-03-2018- राहाता (शिर्डी का तहसील गाव) यहाँ पर सालो से चलती आई ग्रामदेवता भगवान श्री वीरभद्र एवं श्री कानिफनाथ महाराज इनकी सालाना शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न हुई , और इसी के साथ २ दिनों का सालाना मेला शुरू हुआ l इस गाव में बोहोत सालो से चली आ रही है ये प्रथा , आते है हजारो श्रद्धालु और धूम-धाम से सहभागी होते  है शोभायात्रा में l राहाता के इसी वीरभद्र मंदिर में शिर्डी आने से पहले कुछ दिन तक रहे थे साईं बाबा l  राहाता नगरी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिल्हे में नगर-मनमाड हायवे और शिर्डी से महज ४ किलोमीटर दुरी पर बसा तहसील है l

रिपोर्टर :- बंधन मंटाला ,राहाता l 


डिलेवरी में देरी से फ्लिप्कार्ट डिलेवरी बॉय पर जानलेवा हमला !!



31-03-2018 – राजधानी दिल्ली में एक महिला और उसके भाई ने फ्लिपकार्ट के एक डिलेवरी बॉय पे जानलेवा हमला कर दिया . बस वजह इतनी ही थी की 11000 के मोबाईल की डिलेवरी फ्लिप्कार्ट ने देरी से की. ये वाकया 21 मार्च को दिल्ली के नमन विहार का है .रिपोर्ट के अनुसार जब डिलेवरी बॉय केशव जब नमन विहार में कमल नाम महिला को मोबाईल डिलेवरी देने पहुंचा तो देरी से डिलेवरी देने की वजह से गुस्साई कमल ने उसे धक्का दे कर जमीन पे गिरा दिया और उसके पेट पर बैठ के शु-लेस से गला घोटने की कोशीश की और इतना ही नहीं केशव के हाथ , चेहरा और कंधे पर बार-बार चाकू से वार भी किया . इन सब में महिला (कमल दीप) का भाई जीतेन्द्र सिंग भी उसके साथ था , हमले के बाद उन्होंने केशव से 40000 हजार रुपये की नगद भी चुरा ली और उसे कूड़े के ढेर के पास जख्मी हालात में फेक दिया . साथ ही उसे धमकी भी दी की अगर पोलिस को बताया तो जान से हाथ धोने पड़ेंगे .मामला तब सामने आया जब रस्ते में गुजरते लोगो ने केशव को जख्मी हालात में कूड़े के ढेर के पास पाया. केशव इतना घबराया हुआ था की उसने पहले कमल दीप और जितेन्द्र सिंग का नाम ना लेते हुए पोलिस को ये बयाण दिया की रस्ते में बाइकसवार 3 लुटेरो ने उसपर हमला कर पैसे लुट लिए.
तहकीकात के बाद और सारा मामला समजने के बाद पोलिस ने आरोपी भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
सबस्क्राइब करिए हमारे इस न्यूज वेब पोर्टल को और पाइए लेटेस्ट खबरे आपके इमेल पर .


Friday, 30 March 2018

Jio Prime मेम्बर्स के लिए खुशखबर ! प्राइम मेम्बरशिप की वैधता 1 साल बढ़ी .


30-03-2018 :- जियो कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अपनी प्राईम मेम्बर्स को मार्च एंड में एक बड़ा तोहफा दिया है , जिन कस्टमर्स ने जियो प्राइम मेम्बरशिप लिया  था उन सबकी की आखरी तारीख 31 मार्च 2018 थी. इसके बाद सभी जियो प्राइम मेम्बर्स को 99 का रिचार्ज करना था और प्राइम मेम्बरशिप रिन्यू करनी थी . पर अब कंपनी ने कस्टमर्स को राहत देते हुए इसकी वैधता और 1 साल के लिए मुफ्त में बढ़ा दी है . लेकिन ये ख़ुश खबर सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिए ही है , जिन्होंने अभी तक मेम्बरशिप नहीं ली उन लोगो को 99 का रिचार्ज करना होगा तभी उन्हें फ्री काॅल , फ्री मेसेज, फ्री जियो अॅप्स और बाकि सारी सुविधाए मिल पाएगी .

5 साल में ख़रीदे SUV , नहीं लेना पड़ेगा लोन


इस स्ट्रैटजी से 5 साल में खरीद लेंगे SUV, नहीं लेना पड़ेगा लोन

अगर आप SUV खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। मौजूदा समय में 8 लाख रुपए से 12 रुपए तक की रेंज में SUV आ रहीं हैं। आज हम आपको ऐसी स्‍ट्रैटजी बता रहे हैं जिससे आप 5 साल में अपनी पसंदीदा SUV खरीद लेंगे और आपको बैंक से लोन भी नहीं लेना होगा। ऐसे में आप लाखों रुपए ब्‍याज देने से बच सकते हैं।

खरीद सकते हैं ये SUV

आप 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की रेंज में विटारा ब्रीजा, डस्‍टर और क्रेटा जैसी एसयूवी खरीद सकते हैं। आजकल युवाओं में SUV का क्रेज है।

5 साल में बना सकते हैं 10 लाख रुपए का फंड

आपको SUV खरीदने के लिए अपनी सेविंग का पैसा यूज करने की जरूरत नहीं है आप 5 साल में 10 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको हर माह 10,000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू करनी होगी।

हर साल 1,000 रुपए बढ़ाना होगा निवेश   10,000 रुपए की एसआईपी शुरू करने के बाद आपको हर साल 1,000 रुपए निवेश बढ़ाना होगा। यानी दूसरे साल आपको एसआईपी में हर माह 11,000 रुपए और तीसरे .साल 12,000 हजार रुपए निवेश करना होगा। इस तरह से 5 वें साल आपको एसआईपी में हर माह 14,000 रुपए निवेश करना होगा।... 

ऐसे बन जाएगा 12 लाख का फंड     साल हर माह एआईपी में निवेश किया गया अमाउंट रुपए में साल में कुछ सेविंग रुपए में   साल के अंत में बना कुल फंड रुपए में
 पहले साल 10,000 1,20,000 1,26,825. 
दूसरे साल 11,000 1,32,000 2,82,417... 
तीसरे साल 12,000 1,44,000 4,70,425... 
चौथे साल 13,000 1,56,000 6,54,559... 
पांचवे साल 14,000   1,68,000 9,60,652... 
6ठें साल 15,000 1,80,000 12,72,724 ... 

नोट: इस कैलकुलेशन में माना गया है कि आपके निवेश पर हर साल 12 फीसदी रिटर्न मिला है।

Varun R.Varma
  (CEO / MD)
Varma investment 
9270575525


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मौत की अफवाह वायरल ।


30 मार्च 2018 - आज सुबह से ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मौत की खबर वायरल हो रही है , और उन्हें श्रद्धांजलि देनेवाली पोस्ट्स सोशल मीडिया पर हर जगह दिखाई देने लगी । पर जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला की ये सब अफवाएं फैलाई जा रही है । और जनता इनकी तरफ ध्यान न दे ।
कोई भी वायरल खबर की पुष्टि करने के लिए khabre360 के साथ जुड़े रहिये ताकि सच्ची खबरे आप तक पोहोच सके ।

Thursday, 29 March 2018

पेटीएम दे रहा है 25000 का क्रेडिट

अगर आप पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है तो ये सुनहरा मौका हाथ से जाने न दे । बस कुछ स्टेप्स फॉलो करे और पाईये , 25000 का क्रेडिट ।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे ।

अन्ना के आन्दोलन में मुख्यमंत्री फडणविस पर फेंका गया जूता


अन्ना का अनशन ख़त्म करवाने पोहोचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणविस पर एक किसान ने जूता फेक दिया , लेकिन इसमें मुख्यमंत्री बच गए और जूता बाजु में बैठे व्यक्ति को जा के लगा .

फेसबुक सेटिंग्स में बड़े बदलाव


फेसबुक डेटा लिक मामले के बाद जब मार्क जुकरबर्ग की माफ़ी से काम नहीं चला तो फेसबुक ने युसर्स की प्रयवसी के साथ ज्यादा रिस्क ना लेते हुए फेसबुक अॅॅप सेटिंग्स में कुछ बड़े बदलाव किये है , जिससे फेसबुक यूजर्स फेसबुक से अपना निजी डेटा डिलीट कर सकेंगे और अपनी पोस्टस और एक्टिविटीस पे कड़ा नियंत्रण रख सकेंगे l 
कॅॅमब्रिज एॅॅनालिटीका कंपनी ने एक अॅॅप के जरिये ५.५ करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लिक किया था , लेकिन कंपनी अब इससे साफ इंकार कर रही है .