इस स्ट्रैटजी से 5 साल में खरीद लेंगे SUV, नहीं लेना पड़ेगा लोन
अगर आप SUV खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। मौजूदा समय में 8 लाख रुपए से 12 रुपए तक की रेंज में SUV आ रहीं हैं। आज हम आपको ऐसी स्ट्रैटजी बता रहे हैं जिससे आप 5 साल में अपनी पसंदीदा SUV खरीद लेंगे और आपको बैंक से लोन भी नहीं लेना होगा। ऐसे में आप लाखों रुपए ब्याज देने से बच सकते हैं।
खरीद सकते हैं ये SUV
आप 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की रेंज में विटारा ब्रीजा, डस्टर और क्रेटा जैसी एसयूवी खरीद सकते हैं। आजकल युवाओं में SUV का क्रेज है।
5 साल में बना सकते हैं 10 लाख रुपए का फंड
आपको SUV खरीदने के लिए अपनी सेविंग का पैसा यूज करने की जरूरत नहीं है आप 5 साल में 10 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको हर माह 10,000 रुपए प्रति माह की एसआईपी शुरू करनी होगी।
हर साल 1,000 रुपए बढ़ाना होगा निवेश 10,000 रुपए की एसआईपी शुरू करने के बाद आपको हर साल 1,000 रुपए निवेश बढ़ाना होगा। यानी दूसरे साल आपको एसआईपी में हर माह 11,000 रुपए और तीसरे .साल 12,000 हजार रुपए निवेश करना होगा। इस तरह से 5 वें साल आपको एसआईपी में हर माह 14,000 रुपए निवेश करना होगा।...
ऐसे बन जाएगा 12 लाख का फंड साल हर माह एआईपी में निवेश किया गया अमाउंट रुपए में साल में कुछ सेविंग रुपए में साल के अंत में बना कुल फंड रुपए में
पहले साल 10,000 1,20,000 1,26,825.
दूसरे साल 11,000 1,32,000 2,82,417...
तीसरे साल 12,000 1,44,000 4,70,425...
चौथे साल 13,000 1,56,000 6,54,559...
पांचवे साल 14,000 1,68,000 9,60,652...
6ठें साल 15,000 1,80,000 12,72,724 ...
नोट: इस कैलकुलेशन में माना गया है कि आपके निवेश पर हर साल 12 फीसदी रिटर्न मिला है।
![]() |
Varun R.Varma
(CEO / MD)
Varma investment
9270575525
|
No comments:
Post a Comment