Friday, 30 March 2018

Jio Prime मेम्बर्स के लिए खुशखबर ! प्राइम मेम्बरशिप की वैधता 1 साल बढ़ी .


30-03-2018 :- जियो कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अपनी प्राईम मेम्बर्स को मार्च एंड में एक बड़ा तोहफा दिया है , जिन कस्टमर्स ने जियो प्राइम मेम्बरशिप लिया  था उन सबकी की आखरी तारीख 31 मार्च 2018 थी. इसके बाद सभी जियो प्राइम मेम्बर्स को 99 का रिचार्ज करना था और प्राइम मेम्बरशिप रिन्यू करनी थी . पर अब कंपनी ने कस्टमर्स को राहत देते हुए इसकी वैधता और 1 साल के लिए मुफ्त में बढ़ा दी है . लेकिन ये ख़ुश खबर सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिए ही है , जिन्होंने अभी तक मेम्बरशिप नहीं ली उन लोगो को 99 का रिचार्ज करना होगा तभी उन्हें फ्री काॅल , फ्री मेसेज, फ्री जियो अॅप्स और बाकि सारी सुविधाए मिल पाएगी .

No comments:

Post a Comment