Saturday, 31 March 2018

डिलेवरी में देरी से फ्लिप्कार्ट डिलेवरी बॉय पर जानलेवा हमला !!



31-03-2018 – राजधानी दिल्ली में एक महिला और उसके भाई ने फ्लिपकार्ट के एक डिलेवरी बॉय पे जानलेवा हमला कर दिया . बस वजह इतनी ही थी की 11000 के मोबाईल की डिलेवरी फ्लिप्कार्ट ने देरी से की. ये वाकया 21 मार्च को दिल्ली के नमन विहार का है .रिपोर्ट के अनुसार जब डिलेवरी बॉय केशव जब नमन विहार में कमल नाम महिला को मोबाईल डिलेवरी देने पहुंचा तो देरी से डिलेवरी देने की वजह से गुस्साई कमल ने उसे धक्का दे कर जमीन पे गिरा दिया और उसके पेट पर बैठ के शु-लेस से गला घोटने की कोशीश की और इतना ही नहीं केशव के हाथ , चेहरा और कंधे पर बार-बार चाकू से वार भी किया . इन सब में महिला (कमल दीप) का भाई जीतेन्द्र सिंग भी उसके साथ था , हमले के बाद उन्होंने केशव से 40000 हजार रुपये की नगद भी चुरा ली और उसे कूड़े के ढेर के पास जख्मी हालात में फेक दिया . साथ ही उसे धमकी भी दी की अगर पोलिस को बताया तो जान से हाथ धोने पड़ेंगे .मामला तब सामने आया जब रस्ते में गुजरते लोगो ने केशव को जख्मी हालात में कूड़े के ढेर के पास पाया. केशव इतना घबराया हुआ था की उसने पहले कमल दीप और जितेन्द्र सिंग का नाम ना लेते हुए पोलिस को ये बयाण दिया की रस्ते में बाइकसवार 3 लुटेरो ने उसपर हमला कर पैसे लुट लिए.
तहकीकात के बाद और सारा मामला समजने के बाद पोलिस ने आरोपी भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
सबस्क्राइब करिए हमारे इस न्यूज वेब पोर्टल को और पाइए लेटेस्ट खबरे आपके इमेल पर .


No comments:

Post a Comment