31-03-2018- राहाता (शिर्डी का तहसील गाव) यहाँ
पर सालो से चलती आई ग्रामदेवता भगवान श्री वीरभद्र एवं श्री कानिफनाथ महाराज इनकी सालाना
शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न हुई , और इसी के साथ २ दिनों का सालाना मेला शुरू हुआ
l इस गाव में बोहोत सालो से चली आ रही है ये प्रथा , आते है हजारो श्रद्धालु और
धूम-धाम से सहभागी होते है शोभायात्रा में
l राहाता के इसी वीरभद्र मंदिर में शिर्डी आने से पहले कुछ दिन तक रहे थे साईं
बाबा l राहाता नगरी महाराष्ट्र के अहमदनगर
जिल्हे में नगर-मनमाड हायवे और शिर्डी से महज ४ किलोमीटर दुरी पर बसा तहसील है l
रिपोर्टर :- बंधन मंटाला ,राहाता l
No comments:
Post a Comment