03-04-2018 – सुदर्शन न्यूज के चेयरमन
श्री.सुरेश चव्हानके इनकी जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिए भारत बचाओ रथयात्रा जो की कश्मीर से कन्याकुमारी
से दिल्ली तक है, उसका आज शिर्डी – राहाता में आगमन हुआ , स्थानीय लोगो ने बड़ी
संख्या में भारत बचाओ रथयात्रा का समर्थन करते हुए राहाता से शिर्डी तक भगवा बाइक
रॅली निकाली , रथयात्रा का स्वागत करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगो ने लगाई हाजरी
और साथ ही साथ लगे देशभक्ति के नारों से माहोल गूंज उठा .
हम दो हमारे दो तो सबके दो ये है इस पूरी
रथयात्रा का नारा .
No comments:
Post a Comment