Thursday, 5 April 2018

SSC ने सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक होंगे आवेदन ?



जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के लिए निकाली गई वेकेन्सी की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक ही थी. यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी कारण से अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवदेन पूरा कर लें. 

पदों का विवरण: SSC ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर यह आवेदन मांगे थे. 

कुल पदों की संख्या: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड (ऑनलाइन) परीक्षा 4 से 10 जून के बीच कराई जाएगी. इस पहले पेपर में सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को एक दूसरी परीक्षा से गुजरना होगा. बताया जा रहा है कि यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2018 है. 

No comments:

Post a Comment