Thursday, 29 March 2018

फेसबुक सेटिंग्स में बड़े बदलाव


फेसबुक डेटा लिक मामले के बाद जब मार्क जुकरबर्ग की माफ़ी से काम नहीं चला तो फेसबुक ने युसर्स की प्रयवसी के साथ ज्यादा रिस्क ना लेते हुए फेसबुक अॅॅप सेटिंग्स में कुछ बड़े बदलाव किये है , जिससे फेसबुक यूजर्स फेसबुक से अपना निजी डेटा डिलीट कर सकेंगे और अपनी पोस्टस और एक्टिविटीस पे कड़ा नियंत्रण रख सकेंगे l 
कॅॅमब्रिज एॅॅनालिटीका कंपनी ने एक अॅॅप के जरिये ५.५ करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लिक किया था , लेकिन कंपनी अब इससे साफ इंकार कर रही है .

No comments:

Post a Comment